Monday, 17 October 2022

दिनांक- 10 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-803

 दिनांक- 10 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-803


उपायुक्त  के निदेशानुसार सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बैंकों के अधिकारियों से किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति से संबंधित मामले की समीक्षा अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका जिला की उपस्थिति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा किया गया । समीक्षात्मक बैठक में 14 बैंक के अधिकारी उपस्थित हुए । उपस्थित बैंकों के अधिकारियों को बैंकवार बैंकों में भेजे गए के०सी०सी० का आवेदन पत्र तथा बैंकों द्वारा अभी तक किये गए स्वीकृति से संबंधित जानकारी दिया गया। सबसे अधिक के०सी०सी० के आवेदन 3000 से अधिक भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, दुमका और भारतीय स्टेट बैंक, गांदो को भेजा गया है । परन्तु आवेदनों पर स्वीकृति देने की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं है। भारतीय स्टेट बैंक के अन्य शाखाओं की भी स्थिति इसी प्रकार है। अभी तक सदर प्रखण्ड दुमका अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में के०सी०सी० से संबंधित 3000 से अधिक आवेदन लंबित है । आज की बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों के द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि के०सी०सी० से संबंधित आवेदन पर स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाया जायेगा और इस महीने अधिक से अधिक के०सी०सी० के आवेदनों पर स्वीकृति प्रदान किया जायेगा। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, दुमका, इण्डियन बैंक, दुमका, बैंक ऑफ बड़ौदा, दुमका, यूनियन बैंक, दुमका, बैंक ऑफ इण्डिया, दुमका, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, दुमका एवं चापाकान्दर, पंजाव नेशनल बैंक, दुमका, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, दुमका, यूको बैंक, दुमका आदि के अधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, दुमका एवं बी०टी०एम०, दुमका उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment