दिनांक- 10 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-805
उपायुक्त के निदेशानुसार जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर दवाई की छिड़काव किया जा रहा है। इस क्रम में दुमका सदर प्रखंड के राजबन्ध पंचायत के राजबन्ध गांवों में कालाजार का छिड़काव किया जा रहा है। छिड़काव का कार्य प्रत्येक पंचायत वार किया जा रहा है। उ कालाजार की वाहक बालू मक्खी को खत्म करने तथा कालाजार के प्रसार को कम करने के लिए दवाई स्प्रे (आईआरएस) किया जाता है। यह छिड़काव घर के अंदर दीवारों पर छह फीट की ऊंचाई तक होता है। बचाव को लेकर गांव में कालाजार का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम कर रही हैं। कालाजार एक संक्रमण बीमारी है जो परजीवी लिस्मैनिया डोनोवानी के कारण होता है। यह एक वायरस जनित रोग भी है। इस बीमारी का असर शरीर पर धीरे-धीरे पड़ता है। कालाजार बीमारी परजीवी बालू मक्खी के जरिये फैलती है। जो कम रोशनी वाली और नम जगहों जैसे कि मिट्टी की दीवारों की दरारों, चूहे के बिलों तथा नम मिट्टी में रहती है। बालू मक्खी यही संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलाती है। इस रोग से ग्रस्त मरीज खासकर व्यक्तियों हाथ पैर पेट और चेहरे का रंग भूरा हो जाता है इसी से इसका नाम कालाजार पड़ा है।
No comments:
Post a Comment