Monday, 17 October 2022

दिनांक- 10 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-807

 दिनांक- 10 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-807


शराब के नशे में बालक को बैठा कर भुल गया पिता

सीडब्ल्यूसी ने बालक को बालगृह में किया आवसित


बासुकीनाथ श्रावणी मेला में परिवार से बिछड़ा एक और बालक मिला है। बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के इस 7 वर्षीय बालक को बुधवार को चाइल्डलाइन के टीम मेंबर निक्कु कुमार ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी ने इस मामले की सुनवायी की। बालक ने समिति के समक्ष दिये अपने बयान में बताया कि उसके पिता हाईवा चालक हैं और उन्हें शराब पीने की लत है। वह तीन भाई और एक बहन है। वह बस से अपने पिता के साथ जलापर्ण के लिए बासुकीनाथ आया था। जलापर्ण के बाद उसके पिता ने उसे एक जगह बैठा दिया और पानी लेकर आने की बात कहा वहां से चले गये। उसके पिता शराब पीने के बाद सबकुछ भुल जाते हैं। उसे बैठा कर वह भुल गये। फिर एक व्यक्ति ने उसे जरमुण्डी थाना पहुंचा दिया जहां से उसे चाइल्डलाइन के द्वारा समिति के समक्ष लाया गया है। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि बालक के अभिभावकों के नहीं मिलने के कारण उसे बक्सीबांध रोड स्थित बालगृह (बालक) में आवासित कर दिया गया है। उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है ताकि बालक को परिवार के साथ वापस घर भेजा जा सके।

No comments:

Post a Comment