दिनांक- 18 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-637
राजकीय श्रावणी मेला 2022 के सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बासुकीनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारी से कहा कि बासुकीनाथ धाम पहुँचने वाले सभी पहुँच पथ का निरीक्षण कर लें तथा जो भी कार्य किये जाने हैं उसे ससमय पूरा कर लें। पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी दीवारों में रंग रोगन ससमय पूर्ण कर ले। साथ ही साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था रहे।साथ ही स्ट्रीट लाइट पर्याप्त संख्या में लगाया जाए।इस दौरान जानकारी दी गयी कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित निविदा का कार्य पूरा कर लिया गया है।जल्द ही कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि शिवगंगा की चारो ओर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था किया जाय ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।मेला क्षेत्र के सभी लाइट का कनेक्शन जेन सेट के साथ रहे ताकि विशेष परिस्थिति में विधुत नहीं रहने के कारण किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो।सुरक्षा और सतर्कता महत्वपूर्ण है इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जायें।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह जगह पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहे।इसे सुनिश्चित करें।ऑक्सिजन की भी पूरी व्यवस्था रहे। मेला क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें।सिंह द्वार पर मेडिकल टीम पूरी सुविधा के साथ उपलब्ध रहे।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कांवरिया रुट लाइन के पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कर लिया जाय साथ ही अगर आवश्यकता हो तो नए चापानल भी अधिष्ठापित किये जायें। शिवगंगा की साफ सफाई का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाय।शिवगंगा के चारो ओर चैंजिंग रूम बनाया जाय।
दर्शनिया टीकर से शिवगंगा, सरडीहा से नंदी चौक के आसपास अगर किसी प्रकार का कोई सूखा पेड़ या जर्जर भवन है तो उसे चिन्हित करते हुए ध्वस्त करें। मेला के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम रहेंगे।श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।जगह जगह पर बैरिकेडिंग तथा ड्राप गेट लगाए जाएंगे।कहा कि रुट लाइन में ध्यान से बैरिकेडिंग किया जाय ताकि अगर विशेष परिस्थिति में कतार के बीच से श्रद्धालुओं को निकालने की जरूरत होती है तो आसानी से निकाला जा सके।
इसके पूर्व उप विकास आयुक्त ने मंदिर परिसर सहित पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था।
इस अवसर पर जिला स्तर के वरीय अधिकारी, नगर पंचायत बासुकीनाथ के कर्मी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment