Wednesday, 12 October 2022

दिनांक- 22जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0659

 दिनांक- 22जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0659


धावा दल ने ब्रेड फैक्ट्री से दो बाल श्रमिकों को किया रेस्क्यू

जामा चौक पर ब्रेड फैक्ट्री में काम करते मिले मुर्शिदाबाद के दो मौसेरे भाई

सीडब्ल्यूसी ने दोनों बालकों को भेजा बालगृह, अभिभावकों को दी गयी सूचना

जिला स्तर पर बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित धावा दल ने बुधवार को जिले के जामा चौक में संचालित एक ब्रेड फैक्ट्री से दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया है। दोनों बालक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहनेवाले हैं और आपस में मौसरे भाई हैं। चाइल्डलाइन दुमका के टीम मेंबर निक्कु कुमार और शांतिलता हेम्ब्रम ने दोनों बालकों को सोमवार को ब्रेच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा और नूतन बाला ने नियोक्ता और दोनों बालकों का बयान दर्ज किया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के सादिकपुर इलाके में रहनेवाले ब्रेड फैक्ट्री के मालिक राबिन कुमार दास ने अपने बयान में बताया कि वह दुमका के जामा चौक में ब्रेड फैक्ट्री चलाता है जिसमें छह लोग काम करते हैं। इनमें से दो बालक हैं जिन्हें रेस्क्यू किया गया है जो पिछले एक माह से कार्यरत थे। वह इनमें से एक को मासिक 6000 रुपये और दूसरे को मासिक 6500 रुपये देता है। अभी दोनों को 3-3 हजार रुपये ही दिया है। दोनों ब्रेड फैक्ट्री के भट्टी में काम करते हैं। इनमें से एक बालक ने अपने बयान में बताया कि काम करने के दौरान भट्टी में उसका हाथ जल गया था और मालिक ने इलाज करवाया था। कक्षा 5 तक पढ़े दोनों बालकों ने पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी।

चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों बालकों के अभिभावकों को सूचना दे दी गयी है। बाल श्रम कराने के मामले में नियेक्ताओं से जुर्माना वसूलने, दैनिक मजदूरी दिलवाने के अलावा कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। इस मामले में दोनों बालकों को नियोक्ता से बकाया मजदूरी के अलावा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी दिलवायी जायेगी और बालक का पुनर्वास किया जायेगा। इस मामले की सुनवायी में सीडब्ल्यूसी सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय और कुमारी विजय लक्ष्मी भी शामिल हुई। धावा दल में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. अकीक, श्रम विभाग के मो. तौफीक, चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक मधुसुदन सिंह, टीम मेंबर निक्कू कुमार व शांतिलता हेम्ब्रम, एक्सन एड के नरेन्द्र कुमार शर्मा और महिला थाना की हवलदार होपनमय मुर्मू शामिल थे। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि झारखण्ड राज्य को बाल श्रम की कुप्रथा से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment