Monday 17 October 2022

दिनांक- 24 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-827

 दिनांक- 24 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-827


उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखण्ड सभागार, दुमका में कड़हरबील, घाटरसिकपुर एवं कुरूवा पंचायत के बीएलओ पर्यवेक्षक और बीएलओ के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में मतदाताओं का वोटर कार्ड से आधार लिंक करने संबंधी मामले की समीक्षा किया गया। कड़हरबील, घाटरसिकपुर एवं कुरूवा पंचायत में लगभग 15141 मतदाता है जिनका आधार लिंक किया जाना है । उपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि अभी तक 3031 मतदाताओं का आधार लिंक करा दिया गया है। शेष पर कार्य जारी है। उपस्थित सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को निदेश दिया कि अगले एक सप्ताह के अन्दर 50 प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक करा देना है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, श्रीअमड़ा में विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि कुछ शिक्षक बीएलओ कार्य के लिए अनुपस्थित हैं। जबकि इनके द्वारा बीएलओ संबंधी कार्य में भी उपलब्धि नहीं है। उक्त शिक्षकों को स्पष्टीकरण किया गया है। इनके जबाव प्राप्त होने के उपरान्त अग्रतर कार्रवाई की जाएगी ।

बैठक में संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 तथा मतदान केन्द्रों के भवन आदि का भी समीक्षा किया गया। बैठक में महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्यालय, दुमका, महिला प्रसार पदाधिकारी, दुमका एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment