दिनांक- 25 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-757
इंडोर स्टेडियम, दुमका उद्यमिता विकास पखवाड़ा का समापन समारोह....
=============================================
आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उद्यमिता पखवाड़ा का आयोजन पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज इंडोर स्टेडियम में उद्यमिता विकास पखवाड़ा का समापन समारोह जेएसएलपीएल दुमका द्वारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुमका विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक नलिन सोरेन, विशिष्ट अतिथि दुमका जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, जिला परिषद के सदस्य, एलडीएम दुमका, निर्देशक RSETI, उद्योग विभाग, जेएसएलपीएस जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एपी एक्का एवं सखी मंडलो की दीदियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान विधायक नलिन सोरेन द्वारा कहा कि उद्यमिता विकास पखवाड़े का उद्देश्य दीदियों को ऋण देकर और रोजगार बढ़ाना है। और सही समय पर ऋण वापस करें और समूह से जुड़े रहे। पलाश मार्ट से जुड़े और जैविक उत्पाद को बढ़ावा दे और पलाश मार्ट में जोड़े। जेएसएलपीएस के कामों की सरहना की और जेएसएलपीएस को इसी तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।
इसी दौरान उत्कृष्ठ कार्य प्रदर्शन करने के लिए जेएसएलपीएस के विभिन्न प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को मोमेंटो और सर्टिफिकेट और गमछा देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मसलिया प्रखंड के श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव, दुमका, निर्मल कुमार वैध, काठीकुंड, सत्य प्रकाश ,जरमुंडी, वरूण शर्मा और रामगढ़ प्रखंड कमल किशोर साथ ही साथ उत्कृष्ट कार्य कर रहे दीदियों को भी मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
समूह से जुड़ने से उद्यमी बनने तक की कहानी उद्यमिता की जुबानी नूतन कुमारी,किरण कुमारी, सुभद्रा कुमारी और गुड़िया खातून द्वारा दिया गया।
सफल उद्यमियों द्वारा समूह से जुड़ने से लेकर उद्यमी बनने तक का सफर दीदियों द्वारा मंच पर आकार अपने अनुभव को साझा किया गया जो बाकी दीदियों के लिए प्रेरणा क स्त्रोत बनी ।
कार्यक्रम का संबोधन जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज द्वारा किया गया। जिसमें डीएम स्किल श्री भोलेनाथ गुप्ता, डीएफएम अमित जलान, डीएम लाइवलीहुड दिवाकर मंडल, DM SMIB सुश्री शेफाली आलम , अंकिता तिर्की और सुजाता सोनी, मनसुक गुड़िया। सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, सखी मण्डल से जुड़ी उद्यमियों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment