दिनांक- 27 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-771
उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम आधारभूत संरचना से संबंधित प्रस्ताव के संबंध में पूछा गया। जिसमें कल्याण अस्पताल काठीकुण्ड के संस्था सचिव द्वारा बताया गया कि अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार/ मरम्मति का कार्य चल रहा है, जो 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, शेष 20 प्रतिशत कार्य शेष है। अस्पताल में सर्जिकल उपकरण की आवश्यकता बताई गई। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि सर्जिकल उपकरण हेतु सिविल सर्जन, दुमका एवं एमओ, काठीकुण्ड अस्पताल से सर्जिकल उपकरण की सूची प्राप्त करेंगे तथा अस्पताल का भ्रमण कर उपयुक्त उपकरणों की सूची समिति को अनुशंसा करेंगे।
कल्याण अस्पताल, काठीकुण्ड के संस्था सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि अस्पताल को विभाग से 01 एम्बुलेन्स प्राप्त हैं, जो खराब हो गया है। अस्पताल हेतु स्थानीय माननीय विधायक द्वारा 01 एम्बुलेन्स उपलब्ध कराया गया है, जो गतिशील अवस्था में है। इसी प्रकार कल्याण अस्पताल गान्दो द्वारा बताया गया कि 01 एम्बुलेन्स की आवश्यकता है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि सिविल सर्जन, दुमका उक्त अस्पताल को 01 एम्बुलेन्स टैग करेंगे तथा वाहन चालक का पता एवं फोन नंबर संसूचित कर देंगे। कल्याण अस्पताल गान्दो के संस्था सचिव द्वारा बताया गया कि उनके डॉक्टरों एवं स्टॉफ के रहने के लिये कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं गाँव में भाड़े के मकान में रहते हैं तथा कुछ दुमका सदर में आवासन करते हैं। डॉक्टरों एवं स्टॉफ हेतु क्वार्टर की आवश्कता है।
उपायुक्त द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्टॉफ क्वार्टर का प्राक्क्लन विभाग को भेजा गया है तो पुनः स्मारित करें अगर नहीं भेजा गया है तो कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण निगम से प्राक्कलन तैयार करवाकर प्रस्तुत करें। अस्पताल के प्रबंधन एवं संचालन हेतु बैंक खाता खोलने के संबंध में उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि संबंधित अस्पताल के सचिव / अध्यक्ष परियोजना निदेशक, आईटीडीए को प्रस्ताव देंगे। ताकि संयुक्त खाता परियोजना निदेशक एवं संस्था के अध्यक्ष / सचिव के द्वारा खाता खोलते हुए संयुक्त रूप से संचालित किया जा सके। Key performance Indicator (KPI) के संबंध में उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि कार्यपालक दण्डाधिकारी के अध्यक्षता में स्थानीय A.C.M.O के साथ Key performance Indicator (KPI) के Format के आधार पर एक जाँच रिपोर्ट समर्पित करेंगे।
No comments:
Post a Comment