दिनांक- 28 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-773
सीडब्ल्यूसी ने एक को मां के साथ भेजा घर, दूसरी को बालिकागृह में किया आवासित
घर से भाग कर देवघर और गोड्डा चली गयी दो बालिकाओं को गुरूवार को संबंधित जिलों से ट्रासफर कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) दुमका को भेजा गया। समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने दोनों बालिकाओं के मामले की सुनवायी करते हुए उनमें से एक को मां के साथ घर भेज दिया जबकि दूसरी बालिका को बालिका गृह में आवासित कर दिया गया है। सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने दोनों बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों का बयान दर्ज किया। जिले के तालझारी थाना क्षेत्र की रहनेवाली 17 वर्षीय बालिका की मां ने बताया कि उसकी बेटी 11 मई को घर से भाग गयी थी। उसने काफी खोजबीन की और संबंधियों को भी सूचित किया। उसकी बेटी मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसबुटिया में 15 मई को मिली जिसे देवघर के सीडब्ल्यूसी द्वारा बालिका गृह में रखा गया था। उसने बेटी को अपने साथ घर ले जाने की इच्छा जतायी। बालिका भी अपनी मां के साथ घर जाना चाहती थी लिहाजा समिति ने उसे मां के साथ घर भेज दिया। दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय बालिका ने अपने बयान में बताया कि 27 जुलाई को वह गोड्डा के एक लड़के साथ घर से भाग गयी। लड़का उसके साथ शादी करना चाहता था। दोनों शाम में गोड्डा पहुंचे और जब वे होटल में खाना खा रहे थे तो इसी दौरान पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम थी। पुलिस ने लड़के को उसके अभिभावक को सौंप दिया जबकि बालिका को सीडब्ल्यूसी के सामने प्रस्तुत कर अभिभावकों को सूचना दी। उसके पिता, दादा और चाचा उसे गोड्डा से लेकर आये हैं। बालिका के पिता उसे अपने साथ घर ले जाना चाहते थे। बालिका का कहना था कि उसकी मां कहीं चली गयी है और पिता मजदूरी करने के कारण दिनभर घर में नहीं रहते हैं इसलिए वह घर नहीं जाना चाहती है। समिति ने बालिका को अगले आदेश तक धधकिया स्थित बालिकागृह में आवासित करने का आदेश जारी करते हुए उसे बालिकागृह भेज दिया।
No comments:
Post a Comment