Tuesday 18 October 2022

दिनांक- 03 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1189

दिनांक- 03 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1189

 उपायुक्त द्वारा हिजला स्थित नेत्रहीन विद्यालय का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परिसर की साफ सफाई का निदेश दिया साथ ही बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया।



उपायुक्त ने इस दौरान बच्चों के क्लासरूम का निरीक्षण किया एवं निदेश दिया कि इन विशेष बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाय साथ इनके लिए दूसरे बैंच डेस्क लगाए जाएं।उक्त बैंच तथा डेस्क अलग अलग हों ताकि उन्हें बैठने में कठिनाई नहीं हो।कहा कि बैंच डेस्क साथ जुड़े होने से बच्चे गिर सकते हैं इसका ध्यान रखा जाय।


जानकारी दी गयी कि कुल 26 बच्चे का नामांकन विद्यालय में है तथा वर्तमान कुल 13 बच्चे उपस्थित हैं शेष अपने घर गए हैं।


उपायुक्त ने किचन,होस्टल का भी निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का अवलोकन किया।कहा कि बच्चों को भोजन में हरी सब्जी भी दी जाय ताकि उन्हें पौष्टिक आहार मिले एवं उनका सर्वांगीण विकास हो सके।


जानकारी दी गयी कि 12 लोग है जो साफ सफाई के साथ बच्चों के देखभाल के काम करते हैं।उपायुक्त उक्त सभी लोगों की सूची सभी जरूरी जानकारियों के साथ उपलब्ध कराने का निदेश दिया है।


इस दौरान डॉक्टर द्वारा सभी उपस्थित बच्चों के आँखों की जांच की गयी।उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चों के आँखों की जांच बेहतर ढंग से कर लें तथा बच्चों की पूरी प्रोफाइल तैयार कर उपलब्ध कराए।साथ ही यह भी जानकारी उपलब्ध कराएं कि किस संस्थान में इलाज कराने से इनके आंखों की रौशनी वापस आ सकती है।


इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों से बातचीत की एवं उनके परेशानियों को जानने का प्रयास किया।


इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ साथ स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment