Tuesday, 18 October 2022

दिनांक- 03 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1190

 दिनांक- 03 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1190


वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने बैठक कर समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त द्वारा आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। 


समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,धान अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना इत्यादि की क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने की बात कही।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रतिमाह राशन वितरण कार्यों की समीक्षा करते हुए ससमय सभी लोगों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गरीब एवं योग्य लोगों को राशन कार्ड के लाभ से आच्छादित करने के लिए उपायुक्त ने वैसे लाभुक जो राशन कार्ड रखने की योग्यता नहीं रखते हैं उसके बावजूद भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं उनके विरूद्ध कार्रवाई करने एवं उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वैसे लाभुक जिन्होंने विगत 6 माह अथवा 1 वर्ष से राशन का उठाव नहीं किया है वैसे लाभुकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। 


पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना संबंधित कार्यों में गति लाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों का पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत लाभ देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment