Wednesday 12 October 2022

दुमका 04 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -599

 दुमका 04 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -599


आज शनिवार को उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, दुमका की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गयी। जल जीवन मिशन के संबंध में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 02. दुमका ने बताया कि बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना (MVS) के तहत् 2022-23 में कुल 04 योजना यथा रामगढ़ प्रखंड के अमरपुर, जरमुण्डी प्रखंड के मरमकीता तारणी, मसलिया प्रखंड के गोटमाला एवं जरमुण्डी प्रखंड के बेलदाहा ग्राम बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अबतक 60 % FHTC का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शीघ्र कार्य को इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा। साथ ही एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना (SVS ) योजना के तहत 06 प्रखंडों में 2022-23 में कुल 136 Scheme लिया गया है। उक्त Scheme का 80% कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि Yearly Data Updation के कारण योजनाओं का State Approval होना शेष है, जिसका IMIS Portal पर कराये गये FHTC का Upload नहीं हो पाया है।


उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि जून माह तक उपरोक्त योजनाओं का FHTC का कार्य पूर्ण कर IMIS Online पूर्ण करा दिया जाय। साथ ही सरैयाहाट एवं रामगढ़ प्रखंड में निर्मित होने वाले जल शोध संस्थान की भूमि किस्म गोचर है। इस क्रम में संवेदक द्वारा वैकल्पिक भूमि ज्ञात कराया गया। जिस पर उपायुक्त महोदय ने निदेश दिया कि उक्त भूमि संबंधी पत्र कार्यपालक अभियंता के द्वारा उपलब्ध करायें एवं विभिन्न प्रखंडों से चापाकल एवं  जलमीनार खराब होने की सूचना मिली है, जिसके निराकरण हेतु संबंधित प्रखंड के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियता को 10 (दस) दिनों का समय दिया गया है।


बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सोख्ता गड्ढा निर्माण पर बल दिया जाय एवं प्राथमिकता के आधार पर संबंधित से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को पूरा किया जाय।


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं जल जीवन मिशन कार्यान्वयन के लिये जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रमंडल संख्या 01 एवं 02. दुमका अंतर्गत संयुक्त रूप से सृजित पदों के विरूद्ध संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु चयनित एवं प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों के सूची का प्रकाशन वेबसाईट पोर्टल https://dumka.nic.in/ में कराने का निर्णय लिया गया। चयनित अभ्यर्थी को दिनांक 10.06.2022 तक योगदान करेंग, उक्त तिथि तक यदि कोई अभ्यर्थी योगदान नही करता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी का चयन रद्द करते हुए उच्च प्राप्तांक के आधार पर दूसरे स्थान के प्रतीक्षारत अभ्यर्थी को योगदान हेतु अवसर दी जाये साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रमंडल संख्या 01 एवं 02. दुमका अंतर्गत शेष पदों यथा लेखापाल 01 एवं Block Wash Coordinator 02 की संविदा आधारित नियुक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन शीघ्र कराया जाय।


बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 02 ने बताया कि अभी भी कुछ प्रखंडों से शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त नही हो रहा है। ऐसी स्थिति में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वैसे VWSC /SHG जिनके पास शौचालय निर्माण की राशि अवशेष है, उसकी सूची बनाकर प्राथमिकी / नीलाम पत्र दायर किया जाय।

No comments:

Post a Comment