दिनांक- 06 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-793
हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक...
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 12 से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों कराए जाएंगे। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को उनके दायित्वो से भी अवगत कराया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि राज्य से दुमका जिले को लगभग 2 लाख से अधिक तिरंगा उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन्हें सभी सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों में उपलब्ध कराएं जाएंगे। सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये प्रत्येक भारतीय को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाए। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में सामूहिक रूप से घर पर तिरंगा फहराना न केवल तिरंगे के प्रति व्यक्तिगत संबंध बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, जेएसएलपीएसएल एवं जिला समाज कल्याण विभाग को कहा कि आपकी सहभागिता अधिक है। पीडीएस दुकानों, आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका, स्वास्थ सहिया एवं एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को इसके लिए जागरूक करें और उन्हें हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करें कि हर घर जाकर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए।
पंचायत स्तर पर भी पंचायत प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।अधिक से अधिक इसका प्रचार-प्रसार हो।उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि तिरंगा अभियान को लेकर सेमिनार, कार्यशाला, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ सहित अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment