दिनांक- 06 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-794
माननीय राज्यपाल झारखण्ड द्वारा परम्परागत राजकीय समारोह स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन किया जाएगा...
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के आयोजन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लास और खुशियों के साथ पारम्परिक गरिमा निर्धारित औदात्य और राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाए। परम्परा के अनुसार दुमका में माननीय राज्यपाल रमेश बैस द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन , झण्डोत्तोलन होगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि झण्डोत्तोलन 15 अगस्त 2022 को प्रातः 9ः00 बजे पुलिस लाईन दुमका में किया जाएगा। इसके लिए आमंत्रण-पत्र उपायुक्त की ओर से निर्गत किया जाएगा। ससमय आमंत्रण-पत्र मुद्रित कराकर कर वितरण करने के निर्देश दिए।
होमगार्ड एवं एनसीसी स्काउट एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्रा परेड में सम्मिलित होंगे। मुख्य समारोह स्थल पर वाहनों के प्रवेश पर आवश्यकतानुसार रोक लागाई जाएगी। साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जाए। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था रहे ताकि समारोह को देखने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। कार्यक्रम स्थल पर मीडिया के प्रतिनिधि की बैठने की अलग व्यवस्था रहे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त के दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित सूचना अखबार में प्रकाशित की जाए ताकि स्थानीय लोगों को रुट के संबंध में जानकारी रहे। कहा कि पूरे शहर की साफ सफाई कर ली जाए।निदेश दिया कि परेड ग्राउंड में भी किसी प्रकार की गंदगी नहीं रहे इसे सुनिश्चित कर लिया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment