दिनांक- 07 सितंबर 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1197
कालाजार को उन्मूलन के लिए जिले में चलाया जाएगा विशेष अभियान
एक सामूहिक प्रयास से कालाजार जिले के लिए होगा इतिहास
दुमका जिला से कालाजार को खत्म करने के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रामगढ़ प्रखंड के आरएमपी, एमपीडब्ल्यू एवं स्वास्थ्य सहिया साथी के साथ बैठक कर कालाजार उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास करने को कहा।
उपायुक्त ने रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर को बताया कि पूरे भारत में केवल दो ही जिले में कालाजार के मरीज मौजूद है जिनमें दुमका भी शामिल है।इसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा।उन्होंने आरएमपी से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कालाजार के लक्षण के बारे मेंजागरूक करें।एक सप्ताह से अधिक बुखार या शरीर में किसी प्रकार का लक्षण पाए जाने पर तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उसकी जांच कराएं।कहा कि जागरूकता के आभाव के कारण जिले से कालाजार खत्म नहीं हो पा रहा है।कालाजार को जिले से उखाड़ फेंकने के लिए अब विशेष अभियान चलाने की जरूरत है।
उपायुक्त ने कहा कि कालाजार मरीज तक पहुँचने के हर संभव सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत है।कहा कि हम सभी ने कोविड-19 का डटकर मुकाबला किया एवं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराया।अब वक्त आ गया है,हम सभी एक बार फिर कालाजार को खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास करें।कालाजार दुमका जिला के लिए इतिहास बन जाए।कहा कि कालाजार के मरीज की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग बहुत ही जरूरी है।उन्होंने बताया कि जिस मरीज को कालाजार हुआ है उसमें 20 प्रतिशत पुन: बीमारी होने की संभावना है,इसीलिए आरएमपी, एमपीडब्ल्यू एवं स्वास्थ्य सहिया को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
जुलाई अगस्त और सितंबर माह में कालाजार का मच्छर तेजी से पनपता है। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिना मच्छरदानी सोने से परहेज करें।कहा कि रामगढ़ प्रखंड में अभी भी कालाजार के 14 मरीज मौजूद है।उन्होंने इन 14 मरीज के गांव में डोर टू डोर विजिट कर जांच करने का निदेश दिया। तीन सदस्यीय टीम जिसमें एमपीडब्ल्यू, सहिया एवं सेविका को रखने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी 14 गांव में नवंबर माह में कैंप लगाकर जांच करें।उपायुक्त ने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नवंबर तक रामगढ़ प्रखंड में जितने भी चापाकल है चाहे वह सरकारी हो या निजी सभी के समीप शोख्ता गड्ढा बनवा दें ताकि कालाजार का मच्छर न पनप सके।
इस दौरान उपायुक्त से महुबना पंचायत के खैरबनी गांव की एक कालाजार मरीज ने अपने अनुभव को साझा किया।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आनंद मोहन सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रभारी सीडीपीओ रेखा देवी, आयुष चिकित्सक डाक्टर धर्मेन्द्र सिंह, डाक्टर शशिकांत, डाक्टर संदीप मंडल, बीपीएम अक्षय आनंद समेत केयर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment