दुमका 08 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -607
एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयेाजन झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यशाला में पीएलएचआईवी समूह के लोगो के बीच आने वाली समस्याओं की जानकारी कार्य्रक्रम के मुख्य अतिथि अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा दिया गया एवं समस्याओं को दुर करने हेतु संबंधित पदाधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस कार्यशाला में समिति द्वारा झारखण्ड राज्य में संचालित लक्षित हस्तक्षेप परियोजना, एआरटी केन्द्र, आईसीटीसी केन्द्र, एसटीआई केन्द्र के कर्मियों के बीच राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे एनएसीपी में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु चर्चा किया गया एवं उचित निर्देश दिया गया।
यह कार्यक्रम झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वधान में कराया गया। कार्यक्रम समिति के परियोजना निदेशक, डा0 भुवनेश प्रताप सिहं, के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अदित्य कुमार आंनद,प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्री कर्ण सत्यर्थी, उप विकाश आयुक्त, दुमका, सिविल सर्जन, दुमका एवं झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त निदेशक, डा0 बादल चन्द्र भकत, रवि प्रकाश सिंह, उप निदेशक, श्री कौशल किशोर पासवान, सहायक निदेशक, मो0 मासूम अली, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment