दुमका 08 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -608
भारत सरकार के वित्त विभाग वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे भारत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक सप्ताह समारोह जून 6 से जून 11 तक मनाया जा रहा है। 6 जून के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन दिल्ली से इसका शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को पूरे भारतवर्ष में डीडी न्यूज़/ यू ट्यूब चैनल के द्वारा प्रसारित किया गया। पूरे देश भर के 75 जिलों में मात्र 27 जिला मुख्यालयों से प्रसारण की विशेष व्यवस्था की गई थी। इन 27 जिलों में एक जिला हमारा दुमका भी था ।
अग्रणी जिला प्रबंधक, दुमका श्री प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि आज दिनांक 08.06.2022 को ग्राहक जनसंपर्क अभियान का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिले के सभी बैंकों ने अपनी सहभागिता की।
मंचासीन अधिकारियों में इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अमन कुमार झा, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नित्येश आनंद, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) श्री प्रदीप कुमार, केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री कारलोस तिरु, PD आत्मा श्री देवेश कुमार, DAHO श्री अवधेश कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
आज के इस शिविर में कुल 4854.41 लाख का ऋण वितरण किया गया। इसमें KCC, स्वयं सहायता समूह, रिटेल, MSME के लाभुक सम्मिलित रहें । लाभुकों की संख्या 2792 रही। जिले के सभी बैंकों से 40 कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। वित्तीय साक्षरता एवं ग्राहक जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में नए ऋणों की स्वीकृति दी गई।
इस दौरान स्टाल लगाकर वित्तीय समावेशन अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में PMJDY, PMJJBY, PMSBY तथा APY को ग्राहकों तक पहुँचाना।
No comments:
Post a Comment