Wednesday, 12 October 2022

दुमका 08 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -609

 दुमका 08 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -609


संथाल परगना महाविद्यालय, दुमका में इण्टरमिडिएट परीक्षा-2022 में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के भविष्य में पाठ्यक्रम के चयन एवं इण्टरमिडिएट के उपरांत उपलब्ध कैरियर अवसरों के संबंध में मार्गदर्शन एवं जागरुक करने के उद्देश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय एवं जिला प्रशासन, दुमका के तत्वाधान में महाविद्यालय प्रशासन के सहयोग से कैरियर काउंसलिंग आयोजित की गयी। कैरियर काउंसलिंग सत्र में 150 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को स्नातक में पाठ्यक्रम (विषय) के चयन के बारे में जानकारी दी गयी।  नियोजन पदाधिकारी, दुमका श्री राजेश कुमार द्वारा प्रतिभागियों से अपील की गयी कि वे अपनी अभिरुची को ध्यान में रखते हुए पारम्परिक पाठ्यक्रमों से इतर आधुनिक एवं रोजगरान्मुखी पाठ्यक्रम (विषय) का चयन कर सकते है। प्रतिभागियों को इण्टरमिडिएट के उपरांत उपलब्ध कैरियर अवसरों जिनमें प्रमुख रुप से एयरफोर्स, रक्षा क्षेत्र, एसएससी एवं अन्य के संबंध में जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत, दुमका श्री अमिताभ सोरेन, पणन सचिव, दुमका श्री संजय कच्छप, महात्मा गांधी फेलो, दुमका श्री हरिमोहन, सब इंस्पेक्टर एसएसबी,दुमका श्री जनार्दन द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में प्राचार्य संथाल परगना महाविद्यालय, दुमका सहायक प्राध्यापक कुमार सौरव, सहायक प्राध्यापक श्री विश्वनाथ यादव एवं नियोजनालय कर्मी श्री आशुतोश कुमार गुप्ता एवं अन्य की सक्रीय भूमिका रही। अवर प्रादेशिक नियोजनालय एवं जिला प्रशासन दुमका का प्रयास है कि जिलान्तर्गत सभी प्लस टू विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में इण्टरमिडिएट परीक्षा-2022 में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित हो। 

No comments:

Post a Comment