दुमका 08 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -610
हरियाण में 9000 रुपये मासिक पर करने जा रही थी मीट पैकेजिंग काम
बाल कल्याण समिति ने तीनों लड़कियों को अभिभावकों के साथ भेजा घर
तीन नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर हरियाणा ले जाने के दौरान 03 जून को दुधानी टावर चौक से पकड़ी गयी महिला मेट मेरीबिला हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ दुमका के एएचटीयू (एंटी ह्यूमेन ट्रैफकिंग यूनिट) थाना में भादवि की धारा 363 और 370 (5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यदि उसका अपराध साबित हो जाता है तो उसे 14 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। बुधवार को तीनों बालिकाओं का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्टेट के समक्ष बयान दर्ज किया गया जिसके बाद तीनों को सीडब्ल्यूसी में उपस्थित किया गया। इनमें से दो बालिकाओं को 04 जून को उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया था जबकि एक बालिका को समिति ने बालगृह में आवासीत कर रखा था। बुधवार को बयान दर्ज करने के बाद तीसरी बालिका को भी उसके अभिभावक को सौंप दिया गया। बालिकाओं ने समिति को दिये बयान में बताया है कि उन्हें हरियाणा में मीट पैकेजिंग का काम करने के लिए ले जाया जा रहा था जिसमें 9000 रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कही गयी थी। हरियाणा तक जाने के लिए बस और ट्रेन का भाड़ा भी महिला मेट के द्वारा व्यवस्था किया गया था। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 03 जून को सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय को सूचना मिली थी कि एक महिला बस में रानीश्वर, मसलिया और शिकारीपाड़ा इलाके की एक दर्जन लड़कियों को बहला-फुसला कर लेकर जा रही है। सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर चाइल्डलाइन दुमका ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से दुधानी टावर चौक पर बस को रोकवाया और महिला मेट को हिरासत में लेकर 12 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। जांच के दौरान इनमें से तीन लड़कियां नाबालिग पायी गयी जिसपर चाइल्डलाइन दुमका के केन्द्र समन्वयक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। इस मामले की सुनवायी में चेयरपर्सन अमरेन्द्र यादव, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment