Wednesday, 12 October 2022

दुमका 08 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -611

दुमका 08 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -611


दुमका के विजयपुर इलाके से दिन के उजाले में किया गया था अगवा

बेहोश कर उसे ट्रेन में ले जा रहे थे दो लोग, समिति ने पिता को सौंपा

 

दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विजयपुर इलाके से 07 जून के दोपहर में अचानक लापता हुआ रानीश्वर थाना क्षेत्र का एक 15 वर्षीय बालक अपहर्ताओं को चकमा देकर वापस लौट आया है। इस बालक को बुधवार को बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सदस्य नूतन बाला ने बालक, उसके पिता और मामा का बयान दर्ज किया। बालक ने अपने बयान में बताया कि वह गर्मी छूट्टी में पिता के साथ घुमने के लिए मामा घर गया था। 07 जून को सुबह 11 बजे वह बिजयपुर इलाके में घुम रहा था कि अचानक उसे तेज गंध महसुस हुआ और वह बेहोश हो गया। होश आया तो उसने अपने को दुमका-भागलपुर ट्रेन में पाया। उसके अगल-बगल दो लोग बैठे थे जिन्होंने उसका हाथ पकड़ रखा था। जब दोनों सो गये तो वह भाग कर अगले स्टेशन पर उतर गया। फिर वह गोड्डा-दुमका ट्रेन में बैठ गया। वह सो गया। ट्रेन जब दुमका पहुंची तो पुलिस ने उसे उठाया और पूछताछ की और उसे लेकर थाना गये और 08 जून को उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बालक के पिता ने बताया कि जब बेटे के बिजयपुर इलाके से लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने परिजनों के साथ उसकी काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। तब उन्होंने मुफस्सिल थाना में इस बारे में आवेदन दिया। 07 जून के रात 2 बजे बेटा मिल गया पर वह पूरी तरह से होश में नहीं था। बेटे के मिल जाने के कारण उन्होंने थाना से अपनी शिकायत वापस ले ली। समिति ने अंडरटेकिंग लेकर बालक को पिता के हवाले कर दिया और इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए बेटे पर लगातार नजर रखने और उसके नियंत्रण से बाहर होने पर समिति को सूचित करने का निर्देश दिया। इस मामले की सुनवायी में चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं कुमारी विजय लक्ष्मी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment