दुमका 08 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -612
राजकीय श्रावणी महोत्सव-2022 के सफल आयोजन को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा परिसदन दुमका में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रोजेक्ट के माध्यम से श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे तैयारीयों के संबंध में
सिविल सर्जन,दुमका द्वारा अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए दर्शनिया टीकर में 5 बेड युक्त एवं मुख्य समारोह स्थल बासुकीनाथ धाम में 28 बेड युक्त हॉस्पिटल बनाया जाएगा। साथ ही समुचित व्यवस्थायों के साथ दो आईसीयू बेड भी बनाया जाएगा। जगह-जगह पर मेडिकल की टीम रहेगी। पूरे मेला क्षेत्र के लिए बाइक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आवश्यकतानुसार ममता वाहनों को भी चिन्हित कर ले ताकि आपातकालीन स्थिति में उनकी भी सहभागिता ली जाए। आसपास के प्राइवेट अस्पतालों को चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार उनका भी उपयोग करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करें ताकि जरूरत पड़ने पर मेडिकल की टीम को फौरन सूचना दी जा सके।
बास्कीनाथ मेला में फूड इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ताकि समय-समय पर खाद्य पदार्थों का जांच किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र के लिए मेडिकल स्टाफ के लिए मैन पावर को बढ़ाया जाए। आयुष्मान भारत के तहत चिन्हित अस्पतालों को एक काउंटर भी उपलब्ध कराया जाए ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालु अपना इलाज वहां भी करा सकें।
दुमका ब्लड बैंक की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी ब्लड बैंक में कमियां हैं उन्हें दूर करें। श्रद्धालुओं के लिए पूर्व की भाती मसाज सेंटर बनाया जाए जो भी सामग्री है उसकी सूची तैयार कर विभाग को भेज दें।
इस दौरान क्रमशः मार्च-अप्रैल एवं मई माह में बेहतर कार्य करने वाले काठीकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी, रजनीश कुमार, जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव एवं मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार रवि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चिकित्सा के क्षेत्र में सरैयाहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,डॉ. ओम प्रकाश,
काठीकुंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत मुर्मू, स्वास्थ्य सहिया-सोनी देवी, रामगढ़, मोना राय, रानेश्वर, कुमिला हेम्ब्रम, गोपीकांदर एवं बालेंडिना मुर्मू, मसलिया को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाया और आगे ऐसे काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
No comments:
Post a Comment