दुमका 08 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -613
परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा सूचकांकों के आधार पर बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित करने की पहल।
अरूण कुमार सिंह,अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा सूचकांकों के आधार पर बेहतर कार्य करने वाले काठीकुंड प्रखंड विकास पदाधिकारी, रजनीश कुमार, जामा प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव एवं मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार रवि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में सरैयाहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,डॉ. ओम प्रकाश,काठीकुंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत मुर्मू, स्वास्थ्य सहिया-सोनी देवी, रामगढ़, मोना राय, रानेश्वर, कुमिला हेम्ब्रम, गोपीकांदर एवं बालेंडिना मुर्मू, मसलिया को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाया और आगे ऐसे काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सूचकांकों के आधार पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रति माह सम्मानित करने के कार्यक्रम की प्रशंसा नीति आयोग द्वारा भी की गई है। नीति आयोग ने इस तरह के कार्यक्रम को अपने बेस्ट प्रक्टिसेस में शामिल किया है। झारखंड में हजारीबाग एवं जमशेदपुर जैसे अन्य जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाये गए हैं।
No comments:
Post a Comment