Monday, 17 October 2022

दिनांक- 08 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-798

 दिनांक- 08 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-798


मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बालक के साथ की गयी मारपीट

सीडब्ल्यूसी ने बयान दर्ज कर बालक को बालगृह में किया आवासित


श्रावणी मेला में मोबाइल चोरी के आरोप में 12 वर्षीय बालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दुमका चाइल्डलाइन के टीम मेंबेर अनिल कुमार साह ने जरमुण्डी थाना के दारोगा उमेश कुमार कश्यप से इस बालक को प्राप्त कर सोमवार को उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा एवं नूतन बाला ने बालक के मामले की सुनवायी की। बिहार के भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रहनेवाले इस बालक ने अपने बयान में बताया कि वह तीन भाई व पांच बहन है। उसके पिता बीमार है जबकि उसकी मां राजस्थान में फूल बेचती है। उसकी दीदी लोग सुल्तानगंज मंदिर में फूलों की माला बेचने का काम करती है। वह दीदी के साथ 7 अगस्त को जल चढ़ाने बासुकीनाथ आया था। भीड़ में एक कांवरिया का मोबाइल खो गया था और वह उधर से पार हो रहा था। जैसे ही वह झुका तो कांवरिया ने उसे पकड़ लिया और उसपर मोबाइल चोरी का आरोप लगाने लगा। कांवरिया ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे एक कमरे में ले गयी। उसे खुब मारा और कहा कि वह मोबाइल चोरी करना स्वीकार कर ले। फिर उसे जरमुण्डी थाना ले जाकर वहां दिनभर रखा गया। उसकी दीदी थाना पहुंची और कहा कि उसके भाई को छोड़ दिया जाये क्योंकि उनके पास कुछ नहीं है। पुलिस ने बालक को चाइल्डलाइन को सौंप दिया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभिभावकों के सामने नहीं आने के कारण समिति ने बालक को बालगृह (बालक) में आवासित कर दिया है। उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें दुमका बुलाया गया है।

No comments:

Post a Comment