Monday, 17 October 2022

दिनांक- 08 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-799

 दिनांक- 08 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-799


75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यालयों में झंडोत्तोलन के समय राष्ट्रगान टीम प्रस्तुत करने हेतु राष्ट्रगान दल का चयन प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका के दिशा निर्देश में गठित समिति में प्रभारी  नीतू भारती  राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका एवं कला शिक्षक महेंद्र प्रसाद साह द्वारा राष्ट्रगान टीम का चयन किया गया ।चयन प्रतियोगिता में कुल 15 विद्यालयों के छात्राओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रगान दल का चयन किया गया। पुलिस लाइन दुमका के लिए राष्ट्रगान हेतु एनएलसी डॉन बॉस्को स्कूल, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुमका के 21  छात्राओं चयन किया गया।

राजभवन- प्लस टू जिला स्कूल दुमका, उपायुक्त के गोपनीय शाखा- संत जोसेफ स्कूल बक्शीबांध दुमका, आयुक्त कार्यालय दुमका --- संत मेरिस उच्च विद्यालय दुमका, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय --- लिटिल एंजल स्कूल  दुमका,समाहरणालय- सिद्धू  कानू उच्च विद्यालय दुमका, उप विकास आयुक्त आवास-सेक्रेड हर्ट दुमका,अनुमंडल पदाधिकारी आवास -प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, परिसदन --- प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका 

रेड क्रॉस- फेमस डांस एकेडमी दुमका

एवं राजकीय पुस्तकालय में बाल भारती विद्यालय दुमका स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगे ।

पुलिस लाइन में चयनित टीम दिनांक 11 से 13  अगस्त तक पुलिस लाइन में पुलिस बैंड के साथ पूर्वाभ्यास में भाग लेंगे एवं अन्य टीमें अपने विद्यालय में ही राष्ट्रगान का अभ्यास करेंगे। 

इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद  थी। 

No comments:

Post a Comment