Tuesday 18 October 2022

दिनांक- 09 सितंबर 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1200

 दिनांक- 09 सितंबर 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-1200


दुमका सदर प्रखंड के अंतर्गत बरतल्ली पंचायत भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकाश विभाग का "सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन इनिशिएटिव" परियोजना के तहत IEC कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और IEC जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ बरतल्ली में एक रैली निकाला गया और गांव वाले को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए जेएसएलपीएस के बीपीएम और सक्रिय दीदी लोग ने पूरी तरह सहयोग किए। इस कार्यक्रम में मुखिया बरतल्ली,दुमका प्रखंड की बीपीओ, रोजगार सेवक, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग विभाग कर्मी, श्रमिक मित्र लोग की भी भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम के तहत लोगो को बताया गया कि-बाहर पलायन करने के पहले अपना पंजीकरण करवाया जाए और सुरक्षित जाए। पंजीकरण करके जाने से श्रमिक को हर एक सरकारी लाभ जो उनके लिए ही वो मिलने में दिक्कत नही होगी।

उपायुक्त ने बताया की श्रमिक पलायन करने के पहले नियोजन विभाग में अपना नाम पंजीकृत कराएं और उन्हें राज्य में ही रोजगार मिले सरकार इसका प्रयास  कर रही है।

उसके साथ ही सरकार का अलग अलग योजना जैसे वृद्धा पेंशन, आवास और अन्य सभी योजना से अभी तक किसी को लाभ नही मिली है तो दस्तावेज के साथ आवेदन करें।

इस दौरान  जेएसएलपीएस द्वारा  पोषण माह के बारे में भी जागरूक किया गया है।

No comments:

Post a Comment