दुमका 11 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -618
जरमुण्डी प्रखण्ड अंतर्गत, ग्राम-खुटहरी, नगर पंचायत-बासुकीनाथ, पोस्ट-जरमुण्डी, थाना-जरमुण्डी, जिला-दुमका की रिंकु देवी, पति-श्री निरंजन महतो के मकान में किराये पर रह रहे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की मृत्यु हो जाने पर अपने दो नवजात जुड़वाँ शिशुओं (बालिका) को मकान मालिक के पास छोड़ दिया गया। जरमुण्डी थाना द्वारा दिनांक-27.01.2022 को बाल कल्याण समिति, दुमका के समक्ष दोनों जुड़वाँ नवजात शिशुओं को प्रस्तुत कराया गया था। उपायुक्त के निदेशानुसार वर्तमान में दोनों शिशुओं को बाल कल्याण समिति, दुमका ने विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, बक्सीबाँध, दुमका में देखभाल हेतु आवासित कराया गया है।
उक्त नवजात जुड़वाँ शिशुओं (बालिका) के संबंध में जैविक पिता/अभिभावक अपना दावा/आपत्ति दर्ज करना चाहते हों, तो सूचना प्रकाशन के 60 दिनों के अंदर बाल कल्याण समिति /जिला बाल संरक्षण इकाई, हिजला, दुमका के कार्यालय में साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
निर्धारित समय सीमा की समाप्ति के पश्चात् उक्त शिशुओं पर किसी भी प्रकार की दावा मान्य नहीं होगी एवं दत्तकग्रहण मार्गदर्शीका, 2015 के नियम 6(12) के आलोक में उक्त दोनों शिशुओं को दत्तकतग्रहण हेतु बाल कल्याण समिति, दुमका द्वारा कानूनी रूप से मुक्त कर दिया जाएगा।
सम्पर्क संख्या-9431190087, 8809387171
No comments:
Post a Comment