दिनांक- 11 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-809
मां को देखते ही उससे लिपट गया बालक
सीडब्ल्यूसी ने बालक को मां के साथ भेजा घर
बासुकीनाथ श्रावणी मेला में बिछड़े बालक ने गुरूवार को जब बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के कार्यालय में अपनी मां व भाई बहनों को देखा तो वह उनसे लिपट गया। समिति की सूचना पर इस 07 वर्षीय बालक की मां और उसके भाई बहन गुरूवार को सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंचे थे। बालक को बालगृह से बुलवाया गया था। बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में रहनेवाली बालक की मां ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये बयान में बताया कि उसके पति कहलगांव में हाईवा चलाते हैं पर वर्तमान में कुछ नहीं करते हैं और भागलपुर में किराया के मकान में रहते हैं। वह दूसरों के घर में चौका-बरतन का काम करती है और उसका बड़ा लड़का टोटो चलाता है। 29 जुलाई को उसके पति बिना उसे बताये सात वर्षीय बेटे को लेकर निकल गये थे। फोन पर उन्होंने बताया कि बेटे को लेकर वह कहलगांव चले गये हैं। 9 अगस्त को पति ने फोन पर बताया कि बेटा बासुकीनाथ में खो गया है। फिर उनसे कोई बात नहीं हो पायी न तो वह घर लौट कर आये हैं। वह बेटे को अपने साथ घर ले जाना चाहती है। चुंकि उसके पति को शराब पीने की आदत है और वह शराब पीकर भुल जाते हैं इसलिए वह भविष्य में बेटे को कभी भी अपने पति के साथ कहीं नहीं भेजेगी। उसका बेटे ने पांच साल के उम्र में बोलना शुरू किया है इसलिए अबतक उसका किसी स्कूल में उसने नामांकन नहीं करवाया है। वह बेटे का स्कूल में नामांकन करवायेगी और उसे पढ़ायेगी। समिति ने मां से अंडरटेकिंग लेकर बालक को उसके साथ घर भेज दिया। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने इस मामले की सुनवायी की।
No comments:
Post a Comment