दिनांक- 13 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-810
उपायुक्त ने कहा कि खरीफ - 2022 के प्रभाव से झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पूरे राज्य में क्रियान्वित की जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में दिनांक 27.07.2022 को सम्पन्न जिला स्तरीय समन्वय समिति में किसानों के निबंधन में कतिपय निर्णय लिए गए है। उल्लेखनीय है कि किसानों के निबंधन हेतु अंतिम तिथि 15.09.2022 है। परन्तु जिला में किसानों के निबंधन में अपेक्षित प्रगति काफी धीमी रहने के कारण किसानों को समुचित लाभ से वंचित होने की संभावना व्याप्त है। विशेषकर सूखे की स्थिति में जहाँ अधिकांश प्रखंडो में धान की बुआई नहीं हो सकी है, वहाँ निर्धारित अवधि में निबंधन नहीं होने की स्थिति में Prevented sowing के लाभ से किसानों के वंचित रह जाने की प्रबल संभावना है।
किसानों के निबंधन में प्रगति लाने हेतु दिनांक 13.08.2022 एवं 14.08.2022 को मेगा शिविर आयोजित किया गया है। इस प्रयोजनार्थ पंचायत वार Annexure "A" में दर्शाये गये विभिन्न स्तर के कर्मियों एवं पदाधिकारीयों को कार्य दायित्व सौंपा गया है, प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निदेश दिया जाता है कि तदनुसार अपने-अपने क्षेत्र के लक्ष्य के अनुरूप आवेदन पत्र सृजित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मेगा शिविर में संबंधित प्रखण्ड समन्वयक / टीम लीडर को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। VLE प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड समन्वयक VLE की प्रतिनियुक्ति सभी सूची के अनुरूप की गई है। संबंधित सभी VLE को निर्देश दिया जाता है कि लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त आवेदनों को Portal पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया जाता है कि प्रतिवेदन झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना से संबंधित कर्मियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत दिए हुए लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे ।
No comments:
Post a Comment