Monday, 17 October 2022

दिनांक- 14 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-811

 दिनांक- 14 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-811


सदर प्रखण्ड दुमका के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगें पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर के नेतृत्व में किया गया । इस प्रतियोगिता में सदर प्रखण्ड दुमका के कर्मियों का चार समूह कार्यालय महिला कर्मी समूह, तकनीकि पदाधिकारियों का समूह, पंचायत सचिव का समूह और रोजगार सेवक का समूह के द्वारा भाग लिया गया। प्रत्येक समूह में पाँच सदस्य सम्मिलित थे प्रत्येक समूह से तिरंगा / झंडा पर 10 चरण में प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में तकनीकि पदाधिकारियों का समूह को प्रथम स्थान तथा कार्यालय महिला कर्मी समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के सभी कर्मी और क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment