Monday, 17 October 2022

दिनांक- 16 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-812

 दिनांक- 16 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-812


समाहरणालय स्थिति प्रतीक्षालय में  उपायुक्त ने जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। समस्याओं सुनने के बाद ग्रामीणों की समस्‍या से संबंधित आवेदन उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच कर कार्रवाई हेतु भेजा। 

जनता दरबार में डीप बोरिंग, आवास, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, विद्यालय में नामांकन,जमीन, अमीन का प्रशिक्षण, पेंशन एवं राशन आदि की समस्याओं से संबंधित आवेदन आए। आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए उपायुक्त ने निष्पादन के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment