Monday, 17 October 2022

दिनांक- 16 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-813

 दिनांक- 16 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-813


उपायुक्त की अध्यक्षता में वन धन विकास केन्द्र की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवन की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में उपायुक्त द्वारा वन धन विकास केन्द्र के स्थापित साल पात्ता मशीन की कार्यकलाप की समीक्षा करते हुए उत्पादन एवं बिक्री की चर्चा की गई।

समीक्षा के क्रम में कम उत्पादन वाले केंद्रों पर चिंता व्यक्त करते हुए उत्पादक समूहो के साथ बैठक करना एवं संभावित परेशानियों को दूर करते हुए उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे केंद्र जहां पर उत्पादन की क्षमता बेहतर है, उसकी समीक्षा करते हुए अधिक मशीन की स्थापना का निर्देश दिया एवं बिक्री हेतु स्थानीय स्तर पर नए बाजारों की तलाश करने पर जोड़ दिया।

चर्चा के क्रम में वन धन विकास केन्द्र में बढ़ोतरी के लिए एवं अधिक से अधिक वनोपज को मूल्य संवर्धन हेतु नए मशीन की स्थापना हेतु प्रस्ताव जिला कार्यक्रम प्रबंधक दुमका के माध्यम से समिति के समक्ष रखा गया एवं उक्त समिति को प्रस्तावित मशीनों के स्पेसिफिकेशन मूल्य एवं उनके फंक्शन के बारे में विस्तार पूर्वक जिला कार्यक्रम प्रबंधक के माध्यम से समिति को अवगत कराया गया। 

उपायुक्त  द्वारा सरसों की खरीदारी हेतु प्रदान की  मशीन को भारत सरकार के सहयोगी संस्था नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन का भी सुझाव दिया एवं मशीनों की अधिष्ठापन अविलंब करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में उपायुक्त  द्वारा वन धन विकास केन्द्र, काठीकुन्ड को एक आदर्श केंद्र के रूप में स्थापित करने हेतु कार्य योजना तैयार करते हुए स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए।

बैठक में डीएफओ, उप विकास आयुक्त,प्रशिक्षु , जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment