Wednesday, 12 October 2022

दुमका 12 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -621

 दुमका 12 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -621


बाल कल्याण समिति ने बालिका को माता-पिता के साथ भेजा घर


दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र की एक 15 वर्षीय बालिका को रविवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जो घर से भाग गयी थी। अपने बयान में बालिका ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ 10 दिनों तक एक ही कमरे में रही है और प्रेमी ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया है। लिहाजा समिति ने दुमका मुफस्सिल थाना प्रभारी को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए डिटेन कर थाना में रखे गये उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया पीड़िता के पिता के बयान पर भादवि की धारा 366ए और पोक्सो (प्रीवेंशन ऑफ चाइल्ड फ्राम सेक्सुअल ऑफेंसेज) एक्ट की धारा 8 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त कालीदास मराण्डी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की शाम अभियुक्त को सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व चाइल्डलाइन की टीम मेंबर निशा कुमारी ने बालिका को सीडब्ल्यूसी सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय के समक्ष प्रस्तुत किया। अपने बयान में बालिका ने बताया कि पिछले छह माह से उस युवक के साथ उसका प्रेम संबंध था। 01 जून को वह उसके साथ घर से भाग गयी। बाइक में उसे लेकर वह अपने मामा के घर चला गया जहां 10 दिनों तक दोनों साथ रहे। दोनों एक ही कमरे में रहते थे और इस दौरान उसके प्रेमी ने एक से अधिक बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 11 जून को वह उसे लेकर अपने गांव आ गया जहां से शाम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने उसे बरामद किया और युवक को भी अपने साथ थाना ले गयी। बालिका के पिता ने अपने बयान में बताया कि बेटी के प्रेम संबंध के बारे में उसे एक माह से जानकारी थी। जब 01 जून को बेटी घर से गायब हुई तो उसने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। वह कालीदास मराण्डी के पिता से भी मिला पर उन्होंने कहा कि उनका बेटा घर में है पर उसकी बेटी के बारे में वह कुछ नहीं जानते हैं। 11 जून को जब उसे पता चला कि उसकी बेटी कालीदास मराण्डी के घर में है तो उसने मुफस्सिल थाना में उसने इसकी शिकायत की जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी बेटी को कालीदास मराण्डी के घर से बरामद किया और फिर चाइल्डलाइन को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाना चाहते हैं और अपनी बेटी को घर ले जाना चाहते हैं। बालिका ने भी अपने माता-पिता के साथ घर जाने की इच्छा जतायी। समिति ने उसकी मां का भी बयान दर्ज किया और बालिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया। चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता को शिक्षा से जोड़ने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की जाएगी।

No comments:

Post a Comment