दिनांक- 13 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0622
■ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त ने रोड टास्क फोर्स की बैठक की
उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निदेश की समीक्षा की।बैठक में बताया गया कि पोखरा चौक से शिव पहाड़ चौक तक लगे स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क से हटा कर दिया गया है।बताया गया कि भुरभुरी पूल के डायवर्सन में पानी का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है।
कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ द्वारा बताया गया कि दुधानी बजरंगबली मंदिर के पास स्पीड ब्रेकर का कार्य जल्द से जल्द करा लिया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि गांधी मैदान के बाहर सड़क पर दुकान नहीं लगे इसके लिए कार्रवाई की गयी है।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया कि दुमका में बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए परिवहन कार्यालय द्वारा कई कार्य किये गए हैं।फरवरी माह में 18 दिन अभियान चलाया गया,जिसमें बिना हेलमेट के 217 वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है साथ ही 42 ओवरलोडिंग वाहनों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गयी है,जिससे कुल 8 लाख 96 हज़ार पचास रुपये की वसूली की गयी है।मार्च माह में 23 दिन अभियान चलाया गया।जिसमें बिना हेलमेट के 235 वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है साथ ही 8 ओवरलोडिंग वाहनों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गयी है,जिससे कुल 11 लाख 51 हज़ार 200 रुपये की वसूली की गयी है।अप्रैल माह में 23 दिन अभियान चलाया गया।जिसमें बिना हेलमेट के 202 वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है साथ ही 4 ओवरलोडिंग वाहनों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गयी है,जिससे कुल 11 लाख 48 हज़ार 500 रुपये की वसूली की गयी है।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि डीएमएफटी फण्ड से सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जेम के माध्यम से स्पीड गण क्रय करने का कार्य किया जाय।बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले के 18 पेट्रोल पंप द्वारा पीयूसी सर्टिफिकेट दिया जा रहा है।
सदस्यो द्वारा सड़क सुरक्षा की बैठक में सुझाव दिया कि मानसून और श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए बासुकीनाथ पथ को दुरुस्त कर दिया जाय।उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ को निदेश दिया कि मानसून से पूर्व पथ को दुरुस्त कर दिया जाय।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि स्कूल कॉलेज में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सूची तैयार कर लें।
ऑटो और टोटो के लिए रुट चार्ट बनाया जाय और उसी रुट पर ऑटो और टोटो चले इसे सुनिश्चित किया जाय।ऑटो और टोटो में एक तरफ सेफ्टी रोड लगाया जाए।
सप्ताह में एक दिन एक माह तक रेड क्रॉस में नेत्र जांच की व्यवस्था की जायेगी।
सदस्यों ने डीसी चौक से लेकर एयरपोर्ट के स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने का आग्रह उपायुक्त से किया।उपायुक्त ने इस संबंध में नगर परिषद को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया है।
सदस्यों ने सुझाव दिया कि बिना रजिस्ट्रेशन के दो पहिया वाहनों की जांच की जाय।जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी डीलर वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन नहीं दें इस संबंध में निदेश निर्गत किये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना में एक रजिस्टर उपलब्ध होगा।उक्त रजिस्टर में संबंधित थाना से निकलने वाली बस तथा टैक्सी ड्राइवर की पूरी डिटेल लिखी जाएगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि थानावार हीट एंड रन से संबंधित मामले की जानकारी निहित प्रपत्र में जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाय ताकि संबंधित परिवार को लाभ प्रदान किया जा सके।
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने बताया कि नया कोई भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित नहीं है।जिले में किसी भी प्रकार का ब्लैक स्पॉट नहीं है।
कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ द्वारा बताया एनएच 114 A दुमका रामपुरहाट हाट के मरम्मती का कार्य किया जा रहा है।साइनेज और ब्लिंकर आवश्यकता अनुसार लगाया जा रहा है।
सभी ममतावाहन को कमर्शियल रेजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया कि सभी ममता वाहन की सूची जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
सड़क दुर्घटना की स्थिति में प्रखंडवार टैग एम्बुलेंस की रिपोर्ट समर्पित करें साथ ही आपात स्थिति में एम्बुलेंस के संपर्क हेतु नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।
No comments:
Post a Comment