दिनांक- 13 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0623
उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं हो।उन्होंने कहा कि अपने अपने प्रखंडों में लगातार मोनिटरिंग कर अवैध उत्खनन तथा भंडारण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय।उन्होंने रामगढ़ प्रखंड के थाना प्रभारी तथा अंचल अधिकारी को निरंतर मोनिटरिंग करने का निदेश दिया है।
इस दौरान उपायुक्त ने खनन क्षेत्रों का लागातार निरीक्षण करने का निदेश सभी अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी को दिया।उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान का सहयोग प्राप्त करें तथा अवैध खनन तथा भंडारण करने वाले लोगों को चिन्हित करें।
कहा कि अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी तथा जिला खनन पदाधिकारी अवैध खनन कार्य मे लगे जेसीबी पोकलेन को चिन्हित कर कार्रवाई करने का कार्य करें।
कहा कि एनजीटी के निदेश के आलोक में यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बालू घाट से बालू का उठाव नहीं हो।उन्होंने कहा कि जहाँ से बालू का उठाव होता है,सर्वे कराकर वैसे स्थानों की सूची अंचल अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि बालू उठाव करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखें।उन्होंने विशेषकर रानेश्वर प्रखंड के नौरंगी,दिगुली में विशेष निगरानी रखने का निदेश सीओ तथा थाना प्रभारी को दिया।साथ ही जिस रास्ते से अन्य राज्य बालू ले जाते हैं वैसे सभी रास्ते को तोड़ दें,रास्ते मे बड़े बड़े गड्ढे कर दें।
उपायुक्त ने कहा हर माह अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में तथा अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाय।
उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स और अवैध खनन से संबंधित प्रतिवेदन सभी सभी सीओ तथा थाना प्रभारी निहित प्रपत्र में उपलब्ध कराएं।अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा 28 मई को की गयी कार्रवाई का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।जिनपर एफआईआर दर्ज हो चुका है उनके गिरफ्तारी के लिए वारंट का अनुरोध न्यायालय से करें।
बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध खनन को रोकना सभी का दायित्व है।सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में न किसी प्रकार का अवैध खनन हो रहा है और न ही भंडारण किया जा रहा है।थाना जिला से सूचना प्राप्त होने की प्रतीक्षा नहीं करें।जिला से सूचना प्राप्त होने से पूर्व नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।प्रखंड तथा थाना समन्वय बनाकर कार्य करें।सभी पदाधिकारी इस मामले को गंभीरता से लें।सभी थाना कार्रवाई करने हेतु अलग अलग रूप रेखा तैयार करें क्योंकि सभी प्रखंड में अलग अलग प्रकार का अवैध खनन होता है।सभी प्रकार के अवैध खनन पर निगरानी रखें।
No comments:
Post a Comment