Wednesday, 12 October 2022

दिनांक- 15 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0632

 दिनांक- 15 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0632


सीडब्ल्यूसी ने दो भाईयों समेत तीन बालकों को भेजा बालगृह

बच्चों की सुरक्षा के लिए समिति ने तीनों बालकों को अपने संरक्षण में लिया

बाल कल्याण समिति ने सुरक्षा के लिहाज से दो भाईयों समेत तीन बालकों को बुधवार को अपने संरक्षण और देखभाल में लेते हुए उन्हें बालगृह (बालक) में आवासीत कर दिया है। बुधवार को चाइल्डलाइन के टीम मेंबर इब्नूल, निशा कुमारी एवं केन्द्र समन्वयक मधुसूदन सिंह के द्वारा तीन बालकों को बाल कल्याण समिति, बैंच ऑफ़ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला ने तीनों बालकों, दो बालक के पिता, चाची और गांव की सेविका का बयान दर्ज किया। दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रहनेवाले 04 वर्षीय पहाड़िया बालक को अनाथ होने के आधार पर बालगृह में आवासीत करने का निर्णय लिया गया। उसके दो भाई पहले से सीडब्ल्यूसी के द्वारा बालगृह  में आवासीत कर रखे गये हैं। पिता की कैंसर से और मां की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो जाने के कारण चारों भाई अनाथ हो गये थे। चचेरा भाई उनकी देखभाल करता था पर उनमें से एक की घर में रहने के दौरान मृत्यु हो गयी थी। समिति ने बालक के सर्वोत्तम हित का ध्यान रखते हुए तीसरे भाई को भी बालगृह में रखने का निर्णय लिया।

जरमुण्डी के तालझारी थाना क्षेत्र से 07 वर्ष और 04 वर्ष के दो बालकों को लेकर सीडब्ल्यूसी आयी आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि दोनों बालकों की मां की मृत्यु हो चुकी है। इनके पिता काम के लिए कभी कश्मीर तो कभी गुजरात चले जाते हैं। बच्चों के नाना-नानी और दादा-दादी नहीं है। चाचा-चाची तो हैं पर उनके अपने बच्चे हैं जिस कारण वे दोनों बच्चों की उचित देखभाल नहीं करते हैं। बच्चे आंगनबाड़ी में भोजन करते हैं पर दिनभर घुमते रहते हैं जिस कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। समिति ने दोनों बच्चों को सीएनसीपी घोषित करते हुए उन्हें अगले आदेश तक बक्सीबांध स्थित बालगृह (बालक) में आवासीत करने का आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment