दुमका 18 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -639
उपायुक्त के निदेशानुसार सर्वजन पेंशन योजना 2022 के संबंध में प्रखण्ड सभागार दुमका में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका द्वारा एक अति आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित जानकारी दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना को सफल बनाने के लिए निदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें बीएलओ/ आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका शामिल है। पंचायत/ग्राम स्तर पर पर्यवेक्षण के लिए सभी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिव आदि को लगाया गया है । इसके अतिरिक्त जेएसएलपीएस के स्वंय सहायता समूह के माध्यम से तथा जन वितरण प्रणाली दुकानदार के माध्यम से तथा पंचायत स्वंयसेवक के माध्यम से भी ग्राम स्तर पर पेंशन से छूटे हुये लोगों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उपस्थित सभी लोगों को निदेश दिया गया है कि प्रत्येक दिन पेंशन से वंचित योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर तथा उनसे आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्राप्त कर प्रखण्ड कार्यालय, दुमका में जमा करें, ताकि प्रतिदिन आवेदनों की जाँच कर पेंशन स्वीकृति का कार्य किया जा सके ।
बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका, महिला प्रसार पदाधिकारी, दुमका, सभी पंचायत सचिव, सभी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, बीपीएम, जेएसएलपीएस तथा सभी पंचायत स्वंयसेवक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment