दुमका 18 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या -640
जेएसएलपीएस के रोजगार एवं कौशल विकास की टीम की कड़ी मेहनत से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर....
दुमका जेएसएलपीएस के स्किल्स एंड जॉब के जिला प्रबंधक भोलेनाथ गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वाधान में दुमका जिला अंतर्गत अलग-अलग प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से महिला संगठन के सदस्य एवं जेआरपी द्वारा ग्राम स्तर पर लगातार बैठक एवं मोबिलाइजेशन कर आज कुल - 40 अभ्यर्थियों को एमबीएड के तहत एसएमओ इंडस्ट्रियल स्विंग मशीन चलाने का प्रशिक्षण के लिए दुमका एलआईसी कॉलोनी स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र भेजा गय।
इसी कड़ी में जेएसएलपीएस के स्किल्स एंड जॉब के जिला प्रबंधक भोलेनाथ गुप्ता ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत पढ़े लिखे बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के उपरांत शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है । बेरोजगार युवक युवती के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसमें किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत एनसीवीटी/एसएससी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल्याण गुरुकुल शिकारीपाड़ा और जामताड़ा, नैम एजुकेशन हजारीबाग, मास इन्फोटेक धनबाद प्रशिक्षण केंद्र में लड़कियों के लिए सिलाई कटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।जिसमें कपड़ा सिलाई हेतु निशुल्क 3 महीना प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान 1 सेट यूनिफॉर्म, खाने-पीने एवं रहने का सुगम व्यवस्था है,जिसका कोई शुल्क नहीं है । तीन महीना प्रशिक्षण के उपरांत युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, मेडिकल ऑपरेशन थिएटर, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग, एसी रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग, लॉजिस्टिक, सिलाई आदि प्रशिक्षण दिया जाता है।
मौके पर उपस्थित सभी नव चयनित अभ्यार्थियों को आगे की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया साथ ही जेएसएलपीएस के DDU-GKY अंतर्गत कार्यरत जेआरपी को सराहनीय देते हुए और कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया गया।।
No comments:
Post a Comment