Wednesday, 12 October 2022

दिनांक- 20 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0646

 दिनांक- 20 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0646


उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केसीसी,यूडीआईडी तथा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के संबंध में बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि केसीसी मेगा कैम्प का आयोजन 23 जून को जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में किया जाएगा।सभी योग्य लाभुकों को केसीसी का लाभ मिले,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें।उन्होंने जिले के विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधकों को निदेश दिया कि अधिक से अधिक आवेदन को स्वीकृत करते हुए केसीसी का लाभ किसानों को देने का कार्य करें।उन्होंने निदेश दिया कि केसीसी हेतु प्रखंड को दिए गए लक्ष्य को प्रखंड के विभिन्न बैंक शाखाओं में विभाजित कर दें ताकि केसीसी ऋण हेतु प्रखंड के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान के शत प्रतिशत लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित किया जाय।कहा कि 22 जून को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी अपने प्रखंड के जन सेवक तथा राजस्व कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति प्रखंड के शाखाओं में 2-2 घंटे के लिए करें ताकि सत्यापित तथा सिग्नेचर से संबंधित कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।कागजी प्रक्रिया के लिए कार्य नहीं रुके।


इसके उपरांत उन्होंने यूडीआईडी की समीक्षा करते हुए कहा कि यूडीआईडी बनाने हेतु सभी योग्य लाभुकों का डेटा स्वावलंबन पोर्टल में दर्ज करें ताकि सभी का कार्ड जल्द से जल्द बनाया जा सके।जिनका यूडीआईडी कार्ड बन चुका है उनका वितरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।सभी बीडीओ तथा सीओ सभी लंबित आवेदनों तथा आवेदनों का त्रुटि निराकरण कर जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजने का कार्य करें तथा सभी ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों को स्वावलंबन पोर्टल में एंट्री मिशन मोड में करें।


यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।कहा कि 37 हज़ार से अधिक लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।कहा कि मतदाता सूची तथा कोविन पोर्टल से वैक्सीनेशन का डाटा बेस प्राप्त कर 60 वर्ष पूरे कर चुके योग्य लोगों को चिन्हित करते हुए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ देने का कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि 1 जुलाई तक शत प्रतिशत लाभुकों को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से आच्छादित करने का कार्य करें।वैसे विधवा माताएं बहने जिनके पास पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें चिन्हित करते हुए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ प्रदान करने का कार्य करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें एवं सभी योग्य लाभुकों को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से आच्छादित करें।

No comments:

Post a Comment