Wednesday, 12 October 2022

दिनांक- 21 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-651

 दिनांक- 21 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-651


बालगृह व संप्रेक्षण गृह के बालक-बालिकाओं का शत प्रतिशत रिजल्ट

बालगृह के दो बालक व दो बालिकाएं प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

संप्रेक्षण गृह के चार किशोर प्रथम श्रेणी से पास, दो को द्वितीय श्रेणी


जेजे एक्ट के तहत जिले में संचालित संप्रेक्षण गृह और बालगृह बालक एवं बालिका के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक एवं इंटरमिडिएट सांईन्स की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शहर के बक्सीबांध में स्थित बालगृह (बालक) में रह रहे दो छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी और दोनों ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन दोनों भाईयों को जनवरी 2016 में दुधानी में संचालित दाल भात योजना में बाल मजदूरी करते हुए पाये जाने पर उन्हें रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के द्वारा बालगृह में आवासीत किया गया था। इसी माह दोनों बालकों के पिता को कोलकाता से खोज निकालने के बाद समिति ने दोनों बालकों को उनके हवाले किया था। दुमका के धधकिया स्थित बालगृह (बालिका) की एक छात्रा ने मैट्रिक और दूसरी छात्रा ने इंटरमिडिएट सांईस की परीक्षा प्रथम श्रेणी से प्राप्त की है। चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजया लक्ष्मी और नूतन बाला ने बालगृह (बालक के प्रभारी संजु कुमार और बालगृह (बालिका) की प्रभारी काजल कुमारी एवं धर्मेंद्र पांडेय को छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) प्रकाश चंद ने बताया कि संप्रेक्षण गृह के 6 बालकों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिनमें से 4 प्रथम श्रेणी और 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से एक छात्र ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उन्होंने किशोरों के बेहतर रिजल्ट के लिए संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अब्दुल गफ्फार, शिक्षक अरविन्द कुमार एवं सुमीत कुमार को बधाई दी है। छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने से सीसीआई में जश्न का माहौल है।

No comments:

Post a Comment