दिनांक- 22 अगस्त 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-824
उपायुक्त के निदेशानुसार राजबॉध पंचायत सचिवालय में राजबॉध और बड़तल्ली पंचायत के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत स्वंयसेवक आदि के साथ मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया गया । उपायुक्त के निदेशानुसार पंचायत के प्रत्येक गाँव में मनरेगा के तहत एक सक्रिय कार्य स्थल को सुनिश्चित करना है। साथ ही अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा के योजना से जोड़ना है । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दिये गए इस माह के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है ।
इसके अतिरिक्त राजबॉध और बड़तल्ली पंचायत के 10 बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ मतदाता सूची में मतदाताओं का वोटर कार्ड से आधार लिंक करने संबंधी मामले की समीक्षा किया गया। साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 तथा मतदान केन्द्रों के भवन आदि का भी समीक्षा किया गया । राजबॉध और बड़तल्ली पंचायत में लगभग 8608 मतदाता है जिनका आधार लिंक किया जाना है उपस्थित बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि अभी तक 2578 मतदाताओं का आधार लिंक करा दिया गया है । शेष पर कार्य जारी है । उपस्थित सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को निदेश दिया कि अगले एक सप्ताह के अन्दर 50 प्रतिशत मतदाताओं का आधार लिंक करा देना है ।
बैठक में महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना कार्यालय, दुमका, महिला प्रसार पदाधिकारी, दुमका एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment