Monday 17 October 2022

दिनांक- 23 अगस्त 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-825

 दिनांक- 23 अगस्त 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-825


सीडब्ल्यूसी को 11 वर्षीय बालक की है तलाश

16 अगस्त से अपने घर से गायब है 11 वर्षीय बालक श्याम

मानसिक रूप से असामान्य है बालक, कमर में बंधा है घुंघरू


बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को 11 वर्ष के एक बालक की तलाश है जो 16 अगस्त की सुबह से अपने घर से गायब है। इस बालक का नाम श्याम सोरेन, पिता- मुहरिल सोरेन है। घर से निकलते समय वह गुलाबी रंग का फुल गंजी और काला पैंट पहने हुआ था। उसका आंख भी थोड़ा डिफेक्टिव है। उसके कमर में घुंघरा बंधा हुआ है क्योंकि यह बालक असामान्य है और बोल भी नहीं पाता है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारूडीह, कोल्हड़िया का रहनेवाला है। मंगलवार को बालक की बहन और बहनोई समिति के कार्यालय में उपस्थित हुए। जेजे एक्ट की धारा 30(2) के तहत गुमशुदा बालक का केस रजिस्टर करते हुए समिति ने उसकी बहन का बयान दर्ज किया। बहन ने बताया कि वह दो बहन और एक भाई है। उसका भाई श्याम सोरेन मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह आमतौर पर सुबह 8 बजे सो कर उठता था पर 16 अगस्त की सुबह करीब ढाई बजे ही घर से कहीं चला गया है। दुमका से लेकर शिकारीपाड़ा तक उसकी खेाजबीन की गयी पर कुछ पता नहीं चला तो 17 अगस्त को उसकी गूमशुदगी को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। समिति ने बालक के सर्वोत्तम हित में उसका फोटो जारी करने का निर्णय लिया। इस सुनवायी में समिति के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार, सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय, कुमारी विजय लक्ष्मी और नूतन बाला शामिल हुए। 

चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने अपील की है कि जिसे भी इस बालक के बारे में कोई भी सूचना मिले वह बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण यूनिट या नजदीकि थाना में इसकी जानकारी दे या बालक के मिलने पर उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करे ताकि इस बालक को उसके परिवार से मिलवाया जा सके।

No comments:

Post a Comment