दिनांक- 24 जून 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0666
जिला स्तरीय बाल सुरक्षा एवं संरक्षण विषय पर बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को दी गई प्रशिक्षण
जिला स्तरीय बाल सुरक्षा (पॉक्सो) पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं चाइल्डलाइन दुमका द्वारा ग्राम ज्योति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से पुलिस अधीक्षक सभागार, दुमका में किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम कि शुरुआत पुलिस अधीक्षक अंबर लाकरा, पुलिस उपाधीक्षक जरमुंडी रमेश कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, ग्राम ज्योति के कार्यक्रम प्रबंधक आभा एवं चेतना विकास संस्था के रानी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित की गई।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला कई मायने में अहम है। उन्होंने कहा कि बच्चो कि सुरक्षा एवं संरक्षण के सम्बंध में कई कानून बने हुए है, और उन कानूनों में बीच-बीच में कई बदलाव होते रहते है, साथ ही माननीय सर्वोच न्यायालय के द्वारा भी कई न्यायादेश पारित किए जाते है, इन कनुनिक प्रावधानों, बदलावों से प्रत्येक बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारीयों को बाल हित में अवगत होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बाल तस्करी के मुद्दे पर पर बताया कि प्रत्येक बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सक्रिय रहें ।
मुख्य प्रशिक्षक पिजुस सेनगुप्ता के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम के तहत प्रावधान एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।यह प्रशिक्षण चर्चा परिचर्चा के माध्यम से की गई। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बच्चो के सम्बंध में उत्पन्न अकाश्मिक समस्याओं के समाधान के सम्बंध में चर्चा कि गई एवं क़ानूनी प्रावधानों से अवगत हुए।
प्रशिक्षण कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजन सिंहा, राज कुमार उपध्याय, विजया लक्ष्मी एवं नूतन बाला, चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक मधुसुदन, मो० जीशान अली, अनिल कुमार, इब्नुल हसन, शांतिलता हेम्ब्रोम, निशा कुमारी, सनातन मुर्मू, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य धर्मेन्द्र नारायण, जिला बाल संरक्षण इकाई के विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी अनिल मोहन ठाकुर, बाल गृह बालक के अधीक्षक संजू कुमार, स्वामी चरणानंद, बाल गृह बालिका के धर्मेन्द्र पण्डे, एडॉप्शन सेंटर के प्रबंधक तारिख अनवर, एन० जी० ओ० के संजीव कुमार, मुन्नी हेम्ब्रोम, दानिएल किस्कू, नरेन्द्र शर्मा, चेतन्य चाँद एवं सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment