Wednesday, 12 October 2022

दुमका 24 जून 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -667

 दुमका 24 जून 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -667


अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका के निदेशानुसार  श्री धनेश्वर हेम्ब्रम, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, दुमका की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय, दुमका में खाद्य निर्मात्ताओं (Manufacturer) के साथ बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित खाद्य निर्मात्ताओं को दिनांक-30.06.2022 तक FSSAI के website - https://foscos.fssai.gov.in पर online Annual Return  दाखिल करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं अन्य खाद्य निर्मात्ताओं को भी Annual Return  दाखिल करने को कहा गया। उक्त तिथि के पश्चात् Annual Return  दाखिल करने पर प्रतिदिन 100 रूपये विलंब शुल्क लगने का प्रावधान है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी खाद्य कारोबारियों को फूड लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है। अतः वैसे सभी खाद्य कारोबारी जिन्होंने अभी तक फूड लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन नहीं लिया है या जिसका एक्सपायर्ड हो गया है, यथाशीघ्र लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन या रेन्यूवल कराना सुनिश्चित करें। उनके द्वारा बताया गया कि आगामी श्रावणी मेला के मद्देनजर बासुकीनाथ स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण एवं सैम्पलिंग का कार्य किया जायेगा। जाँच के दौरान प्रतिष्ठान में साफ-सफाई की कमी, निम्न गुणवत्ता वाले मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल किये जाने एवं बिना फूड लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर विधिवत कार्रवाई की जायेगी। उक्त बैठक में बेकरी, राईस मिल, आटा, सत्तू मिल इत्यादि के खाद्य कारोबारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment