Saturday, 15 October 2022

दिनांक- 24 जुलाई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-754

 दिनांक- 24 जुलाई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-754


श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रवण के सोमवार के दिन और दिनों से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचते है। इसे ध्यान में रखते हुए आवासन, मनोरंजन, प्रदर्शनी इत्यादि हेतु सूचना एवं जनसंपर्क द्वारा भरपूर सुविधा उपलब्ध की गई है। इसी क्रम में आज देर रात को उप निदेशक जनसंपर्क जुगनू मिंज द्वारा नंदी चौक, दर्शनिया टीकर, हंसडीहा मोतीहारा इत्यादि जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्थल पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं सूचना सहायता कर्मियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसे ध्यान मे रखते हुए कार्य पर तत्पर रहे। श्रावणी मेला के सफल संचालन एवं आनेवाले भक्तों को सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार रहे। सबों का मकसद यह है कि मेला में कोई कोर कसर ना रह जाए। इसके लिए सभी के द्वारा पूरी तैयारी रहे।

No comments:

Post a Comment