Saturday, 15 October 2022

 दिनांक- 24 जुलाई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-753


राजकीय पुस्कालय में माननीय विधायक ने विशेष सदस्यता अभियान की शुरुआत की..

=============================================

माननीय बसंत सोरेन ने ली पुस्तकालय की सदस्यता....

===========================================

राजकीय पुस्तकालय, दुमका में विशेष सदस्यता अभियान कि शुरुआत दुमका विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय  बसंत सोरेन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

इस मौके पर माननीय विधायक बसंत सोरेन ने कहा जिला प्रशासन के प्रयास से राजकीय पुस्तकालय को नई सकल एवं आयाम मिला है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयास से दुमका में विकास का कार्य दिखने लगा है। पुस्तकालय के जीर्णोद्धार से यहां की  युवाओं का भविष्य बदलेगा और विकास की राह में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज इस अभियान में पुस्तकालय की सदस्यता लिया हूं जब भी दुमका रहा पुस्तकालय अवश्य आऊंगा। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय को और बेहतर एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को उनकी ओर से राशि उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही कई किताबें उन्होंने पुस्तकालय को सौंपी।


उपायुक्त ने कहा कि इस  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है पुस्तकालय के प्रति और जागरूकता सुनिश्चित करना। साथ ही आने वाले समय में पुस्तकालय की सदस्यता में वृद्धि हो । पुस्तकालय एवं पुस्तक हमारे जीवन में एक अहम भूमिका रखते हैं। माननीय विधायक जी की इच्छा है कि जिस प्रकार से दुमका साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया था उसी प्रकार से आने वाले समय में संथाल साहित्य पर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करें। जिसमें कि विशेष करके संथाली भाषा में रचना करने वाले साहित्यकार रहें जिससे उनको प्रेरणा मिल सके। दुमका जिला का शिक्षा के क्षेत्र में भव्यसाह इतिहास रहा है उससे बरकरार रखने में पुस्तकालय का बड़ा योगदान रहेगा। 


इस दौरान टी एण्ड एम कम्पनी आउटसोर्सिंग के माध्यम से पुस्तकालय में 6 लोगों की नियुक्ति की गई। माननीय विधायक द्वारा सभी 6 लोगों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। 


कार्यक्रम में माननीय विधायक एवं उपस्थित पदाधिकारी एवं युवाओं द्वारा पुस्तकालय की सदस्यता ली गई। 


जनसंपर्क कार्यालय विभाग से प्रकाशित होड़ सोम्बाद मासिक पत्रिका के संपादक एवं संथाली रचनाकार चूंडा सोरेन सिपाही का माननीय विधायक बसंत सोरेन ने सौल देखकर उन्हें सम्मानित किया। चूंडा सोरेन सिपाही ने संथाली में अपनी रचना पुस्कालय एवं माननीय विधायक को दिया। 


कार्यक्रम के उपरांत माननीय विधायक द्वारा पूरे पुस्तकालय का भ्रमण कर, ई लाइब्रेरी पर दर्ज किताबो की सूची देख जिला प्रशासन की सराहना की। 


इस दौरान उप विकास आयुक्त, पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment