Tuesday 11 October 2022

दुमका 25 मई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या -584

 दुमका 25 मई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या -584


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण में 27 मई 2022 को सरैयाहाट, जामा एवं जरमुंडी प्रखंड में 926 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा, यह जानकारी उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। आज मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार-प्रसार रोक दी गई है। ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 926 सीटो पर चुनाव प्रस्तावित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-1179 , निविरोध अभ्यर्थियों-393 एवं रिक्त पद -60 है। मुखिया पद के लिए 75 सीटों पर चुनाव होना है जिसमें निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-375 है। 

निविरोध अभ्यर्थियों-0 एवं रिक्त पद-0 है। 

पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 93 सीटों  पर चुनाव प्रस्तावित है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-254, निविरोध अभ्यर्थियों-00 एवं रिक्त पद -01 है। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 9 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है।निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या-43,निविरोध अभ्यर्थियों-00 एवं रिक्त पद -00 है। उपायुक्त ने बताया कि चतुर्थ चरण के लिए कल यानी 26 मई को सुबह से डिस्पैच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरैयाहाट के लिए एसपी कॉलेज, जामा एवं जरमुंडी प्रखंड के लिए संत जेवियर्स कॉलेज महारो से मतदान कर्मियों को भेजा जाएगा। चतुर्थ चरण में कुल 324024 मतदाता मतदान करेंगे। मतदाताओं की संख्या- महिला-158706 पुरूष-165317 है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर जागरूक मतदाता का परिचय दे। मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment