दिनांक- 26 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-759
जेएसएलपीएस,ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार द्वारा संचालित जोहार परियोजना द्वारा आज सदर प्रखंड के दिघी एवं करहरबिल आजीविका उत्पादक समूह के 54 सखी मंडल दीदियों के बीच 2160 सोनाली नस्ल के मुर्गियों का वितरण किया गया। वहीं दुमका जिला के रामगढ़ प्रखंड के कोनापाठर में 51 और मोहनपुर आजीविका उत्पादक समूहों की 30 दीदियों के बीच 3240 मुर्गियों का वितरण किया गया है। साथ ही जोहार परियोजना द्वारा निर्मित ' संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड' द्वारा इन सभी दीदियों को 10 kgs प्रति सदस्य मुर्गी दाना भी उपलब्ध करवाया गया है।
दुमका जिले में अब तक 7252 सखी मंडल की दीदियों को जोहार परियोजना द्वारा 132 उत्पादक समूहों में जोड़ा गया है एवं उन्हें मुर्गीपालन,बकरीपालन एवं लघुवनोपज कार्य हेतु विभाग द्वारा अनुदान भी उपलब्ध करवाया गया है जिससे वो अपनी आमदनी में वृद्धि कर सके और व्यापार की दृष्टि से बनाये गए समूह में जुड़कर लाभ अर्जित कर सके।
No comments:
Post a Comment