Saturday, 15 October 2022

दिनांक- 26 जुलाई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-760

 दिनांक- 26 जुलाई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-760


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली एवं विद्युत की उपलब्धता संबंधित चर्चा की गई। टेक होम राशन(टीएचआर) के तहत जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ससमय टीएचआर उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान उन्होंने टीएचआर का सफल संचालन कर लाभुकों को समय से राशन उपलब्ध कराने के संबंध में कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं सुकन्या योजना के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड वार महिला सुपरवाइजर्स से योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्य विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया। 


उपायुक्त ने कहा कि जहां भी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की आवश्यक है ग्राम सभा से अनुमोदित कर प्रस्ताव जिले को भेजे ताकि आवश्यतानुसार बनाया जा सके।

आंगनबाड़ी केंद्रों में साउंड सिस्टम या फिर मोबाइल,टैब के जरिए बच्चों को स्थानीय भाषाओं में कविता,कहानियां सुनाए। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिए।बेस्ट परफॉर्मिंग सेविका सहायिका को सम्मानित भी किया जाएगा। अब एप्प के जरिए बच्चों का अटेंडेंस लिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि 1700 आंगनबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर की व्यवस्था कराई गई है शेष में जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बेहतर रूप से वाटर फिल्टर को इंस्टॉलेशन कर बच्चों को पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 


बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे 

No comments:

Post a Comment