Saturday, 15 October 2022

दिनांक- 26 जुलाई 2022 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-761

 दिनांक- 26 जुलाई 2022

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-761

घर से भाग कर गोपीकांदर पहुंच गयी बालिका, परिजनों को खोज रही सीडब्ल्यूसी

अपने घर का पता नहीं बता पा रही है बालिका

सीडब्ल्यूसी ने चिल्ड्रेन होम में किया आवासीत

दुमका। जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में भटकती हुई मिली एक 17 वर्षीय बालिका को रविवार को एएसआई सुरेश चंद्र हेम्ब्रम ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया। यह बालिका गोपीकांदर के खरौनी बाजार में भटकती हुई पायी गयी जिसे चौकीदार पंचानंद दास ने थाना पहुंचाया था। अपने बयान में बालिका ने बताया है कि उसका नाम छातामुनी सोरेन, पिता सुकरा सोरेन है। उसके भाई का नाम सोना, रूबीन, सोहन, मोहन है। वह बड़ायडीह स्कूल में पढ़ती है और वहीं उसका घर है। उसके घर में मां और भाई रहते हैं। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई और मां ने उसे पीटा था, इस कारण वह घर से भाग कर खरौनी बाजार चली आयी। वह 20 रुपये भाड़ा देकर बस से खरौनी उतरी थी। 

चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि काफी समय तक पूछताछ के बाद बालिका के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है। वह न तो अपने गांव का नाम ठीक से बता पा रही है और न ही थाना या जिला के बारे में बता पा रही है। बालिका को फिलहाल धधकिया स्थित बालिका गृह में आवासीत कर दिया गया है। उसके अभिभावकों की तलाश की जा रही है। सीडब्ल्यूसी ने बालिका के सर्वाेत्तम हित में उसका फोटो जारी किया है ताकि उसकी पहचान हो सके। इस बालिका और परिवार के बारे में यदि किसी व्यक्ति को कोई भी जानकारी हो, तो वह इस संबंध में सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन या डीसीपीयू को सूचित कर बालिका को उसके परिवार से मिलाने में मदद कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment