दिनांक- 26 जुलाई 2022
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-762
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी अंडर -17 बालिका में चैंपियन रामगढ़
===========================================
अंडर 14 वर्ग बालक में चैंपियन मसलिया टीम
===========================================
पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप 2022- 23 के दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्वेता झा ने फुटबॉल को किक मारते हुए किया।इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी दस प्रखंडो के खिलाड़ियों को जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी,और कहा कि खिलाड़ी जितना खेलता है वह दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखते हुए आगे बढ़ता है और अनुसान उसका परिचय देता है आपलोग विजेता टीम बनकर आयेंगे तब आपलोगो से मैं मिलने और स्वागत करने आऊगी, इस प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच मसलिया बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें रामगढ़ प्रखंड की टीम विजेता और मसलिया उपविजेता रही।वही अंडर-14 बालक वर्ग का फाइनल मैच मसलिया बनाम जरमुंडी प्रखंड के बीच खेला गया जिसमें विजेता मसलिया और उपविजेता जरमुंडी प्रखंड की टीम रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और जीवन के कठिन संघर्षों में भी कभी निराश नहीं होते वे आसानी से नैतिकता आवश्यक कौशल और जीने की कला को विकसित कर लेते हैं, और दुमका जिला में ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव मद्दत करने की बात कही,उन्होंने दोनों ही आयु वर्ग के विजेता टीमों को आगामी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता जो देवघर के कुमैठा स्टेडियम में आयोजित होना है के लिए अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी मौके पर जिला खेल पदाधिकारी दुमका श्री तूफान कुमार पोद्दार ने दोनों ही विजेताओं टीमों को प्रमंडलीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।मौके पर आयोजन समिति के सदस्य श्री मोहन कुमार साहू,श्री ज्ञान प्रकाश ठाकुर ,शारीरिक शिक्षक सुमन कुमार, कुमार नवनीत,रिशु आनंद, हाबिल ग्लैडसन सोरेन, ओर तीरंदाजी कोच देविधन टुडू, सुनील सोरेन, सुमित मिश्रा, फुटबॉल कोच रीता मिंज, जिला खेल कार्यालय के प्रधान लिपिक उमाशंकर मंडल, दीपशिखा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment